राजस्थान के हनुमानगढ़ में किसान उपजाऊ जमीन पर प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध कर रहे हैं. किसानों का आरोप है कि चावल का प्लांट बताकर ऊंचे दाम पर जमीन खरीदी गई और प्रतिदिन सवा लाख लीटर पानी उपयोग होने से बोरवेल प्रभावित होंगे. राकेश टिकैत सहित बड़े नेताओं के पहुंचने की संभावना है.