राजस्थान के कोटा में रामगंजमंडी और चेचट क्षेत्र के किसानों की फसलें भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं. लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई मुआवजा नहीं मिलने से किसानों का गुस्सा उबाल पर है. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि 23 सितंबर तक मुआवजा घोषित नहीं किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे.