बुधवार को नोएडा के 81 गांवों के किसान एक साथ आए और नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया और सड़क पर ही धरना दे रहे है. नोएडा एथॉरिटी के खिलाफ धरना दे रहे किसानों की मुख्य मांगों में 64 फीसदी बढ़ा मुआवजा, 10 फीसदी और 5 फीसदी के प्लॉट और आबादी निस्तारण जैसी पुरानी मांगें हैं. किसान लगातार एथॉरिटी से अपनी मांगों की चर्चा करते रहे हैं.