पंजाब की भगवंत मान सरकार की तरफ से लाई गई लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ किसानों अब प्रदर्शन पर उतर आए हैं. किसानों ने इस पर प्रदर्शन किया और सरकार को नीति के खिलाफ आगाह भी किया है. किसानों ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर अपनी जमीन लेने नहीं देंगे. किसानों ने कहा, 'हम सरकार को अपनी ज़मीन नहीं लेने देंगे। यही वजह है कि किसान आज सड़कों पर हैं और पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.