आमतौर पर गेहूं की बुवाई के लिए 15 दिसंबर तक का समय उत्तम माना जाता है, लेकिन खेत तैयार या खाली नहीं होने की वजह से किसान 15 दिसंबर के बाद तक गेहूं की बुवाई करते हैं. वहीं बाद में भी बहुत सारे किसान गेहूं के सामान्य किस्मों की ही बुवाई कर देते हैं. नतीजतन उपज कम होती है, जबकि गेहूं की पछेती बुवाई करके अच्छी उपज लेने के लिए बाजार में उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध हैं.