प्रधानमंत्री कुसुम योजना का उद्देश्य देश के सभी किसानों को बिजली की समस्या से निजात दिलाना है. ग्रामीण इलाकों में आज भी बिलजी की समस्या एक मुख्य समस्या है जिसका समाधान देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद जरूरी है. बिलजी पर ही सिंचाई से लेकर खेती-बाड़ी का अन्य काम निर्भर रहता है. ऐसे में अगर बिजली की सुविधा ना हो तो किसानों को पेट्रोल-डीजल का खर्चा उठाना पड़ता है. जिस वजह से किसानों का आर्थिक बोझ कहीं न कहीं बढ़ता जाता है. इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना की शुरुआत की गयी थी. क्या है इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारी आइये जानते हैं.