केंद्रीय बजट 2026 को लेकर देशभर में उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले इस बजट से हर वर्ग को बड़ी राहत की उम्मीद है. हरियाणा के करनाल में किसान और व्यापारी दोनों ही केंद्रीय बजट को लेकर सरकार से अहम घोषणाओं की आस लगाए बैठे हैं.किसानों का कहना है कि बजट में सबसे पहले MSP गारंटी कानून लाया जाना चाहिए.