महाराष्ट्र के वाशिम जिले से एक ऐसी खबर आई है, जो हर किसान और आम इंसान के लिए सोचने वाली है. आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपया यही हालत आज किसानों की है.यश गायकवाड, कामरगांव का एक युवा किसान, कुछ दिन पहले अपनी तुव्वर की फसल को ही जमींदोस्त कर दिया. जानिए किसान ने क्यों किया ऐसा...