किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन के समर्थन में और किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए पवित्र जल यात्रा पहल की शुरुआत की है. अभिमन्यु कोहाड़ ने किसान भाई-बहनों से अपने खेत से जल लेकर 4, 6, 8, 10 और 12 फरवरी में से किसी एक दिन खनौरी मोर्चे पर पहुंचने का आग्रह किया है.