एमएसपी कमेटी के सदस्य गुणी प्रकाश ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि किसानों को मौजूदा 6,000 रुपये की जगह 30,000 रुपये सालाना सहायता मिलनी चाहिए, ताकि उनकी वास्तविक जरूरतें पूरी हो सकें. उन्होंने यह भी पूछा कि बिहार और राजस्थान के किसानों को 9,000 रुपये जबकि बाकी राज्यों को 6,000 रुपये ही क्यों दिए जा रहे हैं.