परंपरागत खेती से अलग राह चुनकर मुजफ्फरपुर के एक किसान ने कमर्शियल नीम की खेती से बड़ी सफलता हासिल की है. मुजफ्फरपुर जिले के शिरकोहिया गांव निवासी अनिल कुमार एक एकड़ में कमर्शियल नीम की M6 और 112 वैरायटी की खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें सालाना ढाई से तीन लाख रुपये तक की आमदनी हो रही है.