उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के किसान अमन प्रताप सिंह ने अनोखा ट्री हाउस बनाकर सबका ध्यान खींचा है. मालदीव में ट्री हाउस देखकर उन्हें यह आइडिया आया. गूगल की नौकरी छोड़कर खेती कर रहे अमन ने पापुलर के पेड़ पर लोहे के गाटर से यह ट्री हाउस तैयार किया है, जहां स्वच्छ हवा और प्रकृति से जुड़ाव महसूस होता है.