आजकल नकली खाद और उर्वरकों का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है. कई लोग किसानों को धोखा देकर नकली खाद और बीज बेचने के इस गोरखधंधे में शामिल हो गए हैं. यह रैकेट अब गांव-गांव तक फैल चुका है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, इससे मिट्टी की उर्वरकता भी तेजी से घटती जा रही है. किसानों के इन्ही परेशानियों को देखते हुए भारतीय कृषि विभाग ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. इस नंबर पर किसान नकली खाद, बीज या कीटनाशकों से जुड़ी कोई भी जानकारी दे सकते हैं.