बिहार के वैशाली में नकली फर्टिलाइजर के बड़े रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है. यहां खाद–बीज की दुकान की आड़ में नकली खाद बनाने का बड़ा धंधा चल रहा था, जहां छापा मारकर पुलिस ने जिले में इस बड़े सिंडिकेट को ध्वस्त किया है. ये मामला पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र के पटेढ़ी गांव में का है, जहां एक खाद–बीज का दुकानदार ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली फर्टिलाइज़र तैयार कर किसानों को बेच रहा था.