मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से किसानों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. करनवास थाना क्षेत्र में पुलिस ने Goenka company के नाम पर fake animal feed बेचने वाले एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सस्ते और घटिया पशु आहार को branded bags में भरकर उस पर fake seal लगाकर किसानों और पशुपालकों को बेच रहा था. सूचना मिलने के बाद Karnawas Police ने company officials के साथ मिलकर व्यापारी के godown पर raid की, जहां से one truck load fake animal feed जब्त किया गया.आरोपी को Copyright Act के तहत गिरफ्तार कर godown को seal कर दिया गया है.