Bikini Farmer: शायद ही किसी ने सोचा होगा! कभी आपने किसानों की ड्रेस के बारे में सोचा है. एक यूरोपीय महिला किसान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वह खुद को द बिकिनी फार्मर कहती है. दरअसल यह महिला बिकिनी पहनकर खेती करती है. इस बिकिनी फार्मर का नाम है Ella Burnett और यह नॉर्थ-वेस्ट इंग्लैंड के Cheshire में रहती हैं. यह बिकिनी फार्मर अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. टिकटॉक पर @the_fancy_farmer नाम से उनका अकाउंट है.