देश के कई राज्यों में पिछले एक हफ्ते से गर्मी का सितम जारी है. वहीं, अचानक बढ़े तापमान से लोगों के साथ ही फसलों पर भी गर्मी का प्रभाव देखने को मिल रहा है. इस बीच कई राज्यों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. ऐसा ही मामला हरियाणा के चरखी दादरी में भी देखने को मिल रहा है जहां तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है.