लखनऊ (Lucknow) के मलिहाबाद (malihabad) में दशहरी आम ( Dussehri Mango) की पैदावार होने के बाद अब मंडियों में आम पूरी तरीके से पहुंच चुका है. किसानों को इस बार आम को बीमारियों (mango diseases) से बचाने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़े हैं, लेकिन अब जब मंडियों में आम पहुंचा है तो उन्हें उनके लागत का खर्च भी नहीं मिल पा रहा है. मंडी में दशहरी आम ₹7 से लेकर ₹22 प्रति किलो के भाव में बिक रहा है. वहीं, किसानों के आम बेचते हुए आंसू निकल रहे हैं क्योंकि इस बार उन्हें फायदा नहीं बल्कि घाटे में फसल बेचना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ किसान इसलिए भी परेशान है क्योंकि बीमारी की वजह से काफी आम दागदार हो गए हैं. जिसकी वजह से ज्यादातर आम किसानों को फेंकने पड़ रहे हैं.