देशभर में दिवाली को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सजावटी सामान से बाजार भी सजने लगे हैं. पटना की रहने वाली रीतिका गाजर का हलवा, गुलाब जामुन, रसमलाई, लड्डू के आकार के दीये बना रही हैं. साथ ही कई तरह के सजावटी सामान भी इनके स्टार्टअप में बनाए जा रहे हैं. जिसकी दिवाली के दौरान काफी मांग रहती है. बता दें कि रीतिका ने 10 हजार रुपये में 2020 में इस स्टार्टअप की शुरुआत की थी. लेकिन आज इनकी कमाई 30 लाख रुपये की हो गई है. इस वीडियो में देखें पटना की इस युवा उद्यमी
की कहानी