मध्य प्रदेश के भिंड जिले में किसान खाद के लिए बेहद परेशान है. वहीं, अफसर लगातार यह स्टेटमेंट दे रहे हैं कि खाद की कोई कमी नहीं है. इसी बात को लेकर विधायक और भिंड कलेक्टर के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इस दौरान विधायक के समर्थक कलेक्टर चोर के नारे लगाते रहे, तो वहीं कलेक्टर विधायक को देखकर रेत चोरी होने दूंगा कहते हुए सुनाई दिए. इस बीच जैसे ही कलेक्टर ने उंगली उठाई, तभी विधायक ने मुक्का बना लिया और मारने की कोशिश करने लगे. हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोक लिया..