दिव्यांग किसानो ने नुकसान के बाद भी रचा कमाल, खेत में खिले गेंदा के हजारों फूल
किसान तक
Noida,
Dec 05, 2025,
Updated Dec 05, 2025, 12:54 PM IST
जमशेदपुर का पटमदा इलाका सर्दियों में फूलों की खेती के लिए जाना जाता है. यहां के किसान लाल, पीला और गुलाबी गेंदा फूल की बेहतरीन वैरायटी उगाते हैं. पिछले साल यहां के 10 किसानों ने बंपर पैदावार ली थी.