बीते 19 दिसंबर को ए पी शिंदे सिंपोजियम हॉल में #kisantaksummit2024 संपन्न हुआ. जहां केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और तमाम हस्ती पहुंचे. किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दो पर बात की और खेती के विकास और विस्तार के लिए अपने प्लान साझा किए.