आपने अब तक कई कीमती चीजों की नीलामी के बारे में पढ़ा, होगा सुना होगा और देखा भी होगा, लेकिन आज आपको आम की नीलामी का वीडियो दिखाने जा रहे हैं. महाराष्ट्र कोल्हापुर की कोल्हापुर कृषि उपज मंडी समिति में देवगढ़ हापुस किस्म के आम की नीलामी हुई. यहां एक दर्जन आम खरीदने के लिए जो बोली लगाई गई वो सुनकर आप चौंक जाएंगे. आइए पूरी नीलामी का वीडियो देख लेते हैं.