मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किया गया विकास अब कुछ किसानों के लिए अभिशाप बन रहा है. सरकार ने जनसुविधा के लिए हाइवे तो तान दिया. मगर इस कारण उज्जैन में बहुत सारे किसान बीते दो साल से खेती तक नहीं कर पा रहे. एक किसान जिसके पास 5 बीघा जमीन है. एक हाइवे के चक्कर में अब उसके परिवार के भूखों मरने की नौबत आ गई. क्योंकि हाइवे बनने से ये किसान अपने खेत तक ही नहीं पहुंच पा रहा है और अपनी ही जमीन पर खेती करने को मोहजात है. ये मामला तब सामने आया जब किसान ने तंग आकर सीधे मुख्यमंत्री से खेत पर जाने के लिए हेलिकॉप्टर मांग लिया.