उत्तर प्रदेश में सरकार की सख्ती के बावजूद किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी वजह से उत्तर प्रदेश पराली जलाने के मामले में अव्वल बन गया है. राज्य में अब तक पराली जलाने की 717 घटनाएं दर्ज की जा चुकी है. पराली जलाने की घटनाओं में फतेहपुर टॉप पांच जिलों में शामिल है. जिले में दर्जनों किसानों ने धान की फसल काटने के बाद खेतों में लगाई आग, जिसकी तस्वीर सैटेलाइट के माध्यम से की गई निगरानी में पकड़ में आई हैं.