राजस्थान के धौलपुर में कृषि विभाग ने बसेड़ी थाना पुलिस के साथ खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया. खाद की ब्लैकमार्केटिंग के कारोबार का खुलासा करते हुए विभाग ने पुलिस की मदद से एक गोदाम से 260 डीएपी खाद के बैग जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि असली खाद को दूसरे ब्रांड के बैगों में भरकर महंगे दामों पर बेचा जा रहा था. जिले के बसेड़ी कस्बे के एक गोदाम में एसएसपी दानेदार खाद की एक ट्रॉली रात के समय उतारी गई थी. इस दौरान खाद के बैगों की अदला-बदली की जा रही थी. सूचना मिलते ही बसेड़ी थाना एसएचओ बृजेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गोदाम की तलाशी ली.