हिमाचल प्रदेश के शिमला में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर मिल्क चिलिंग प्लांट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि हफ्ते भर से दूध की गाड़ी नहीं आई, जिससे उनका दूध खराब हो रहा है और उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. एक महिला किसान ने बताया कि समय पर दूध उठान न होने से रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है. किसानों ने साफ शब्दों में कहा कि अगर प्लांट दूध नहीं खरीद सकता तो मशीनें बंद कर दे। वहीं, प्लांट प्रबंधन की ओर से सफाई दी गई कि सड़कों की खराब हालत के कारण दूध की गाड़ियां गांवों तक नहीं पहुंच पा रही हैं.