राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान के तहत लोग बड़ी संख्या में शिविरों में पहुंच रहे हैं. पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड के कुरकुरी पंचायत भवन में भूमि सुधार से जुड़े आवेदन जमा कराने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है. लोग हाथों में प्रपत्र लेकर फार्म तो जमा कर रहे हैं, लेकिन उनके मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं.आवेदकों का कहना है कि—उन्होंने इससे पहले भी ऑनलाइन आवेदन किए थे, लेकिन या तो उन्हें बार-बार रिजेक्ट कर दिया गया या फिर वे अभी तक पेंडिंग है.कुछ आवेदकों ने बताया कि ऑनलाइन नाम सुधार तो हुआ , लेकिन उसके बाद खाता से रैयत की ज़मीन शून्य दिखा दी जाती है.