हरियाणा में धान खरीद को लेकर एक बार फिर करोड़ों का घोटाला हो रहा है. ये गंभीर आरोप लगाए हैं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने. कांग्रेस नेता हुड्डा ने आरोप लगाए हैं कि ये घोटाला केवल करनाल ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा में हो रहा है. हुड्डा ने ये भी कहा कि सरकार छोटी मछलियों को निशाना बनाकर बड़े दलालों को बचा रही है. धान खरीद में इस घोटाले को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़े आरोप लगाए हैं.