किसानों के लिए उनकी फसल ही सब कुछ होती है. फसल की तैयारी से लेकर कटाई तक दिन रात अपने खेतों में जूझता है तब जाकर उसे अन्न नसीब होता है . फसल से ही किसानों के सपने भी जुड़े होते हैं लेकिन जब फसल खराब हो जाए तो किसानों की उम्मीद पर पानी फिर जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ लखनऊ के माल, मलिहाबाद ,बीकेटी और नगराम इलाके में जहां पर बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज हवाओं से धान की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा है.