बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना ने गायों के बाद भैंसों में भी IVF तकनीक शुरू कर दी है. मुर्रा नस्ल की भैंसों में लैब में भ्रूण तैयार कर सरोगेट भैंसों में प्रत्यारोपण किया जा रहा है. इससे उच्च उत्पादक पशुओं की संख्या बढ़ेगी और दूध उत्पादन में सुधार होगा.