संभल में तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई उस वक्त बड़ा प्रशासनिक घटनाक्रम बन गई, जब ड्यूटी पर जा रहे लेखपाल के साथ सरेआम मारपीट कर दी गई. सरकारी कर्मचारी पर हमले के बाद प्रशासन एक्टिव हुआ और जवाबी कार्रवाई में कुछ ही घंटों में बुलडोजर एक्शन पर उतर आया. कार्रवाई के दौरान तालाब से लेकर आरोपियों के गांव तक अवैध कब्जों पर कार्रवाई की गई. पूरा मामला संभल तहसील क्षेत्र के मातीपुर ग्राम पंचायत का है.