बिहार में इन दिनों भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है.इसी बीच 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान की भी शुरुआत हुई है. लेकिन महाअभियान शुरू होने के साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संविदा अमीन और कानूनगो कार्मिक हड़ताल पर चले गए. इस पर विभाग के प्रमुख मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि हड़ताल पर गए सभी संविदा कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.