16 अगस्त से पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संविदा विशेष सर्वेक्षण अमीन, कानूनगो, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी और लिपिक हड़ताल पर बैठे हुए हैं. इसी कड़ी में 28 अगस्त से लगभग आमरण अनशन भी शुरू किया गया है. वहीं, आमरण अनशन पर बैठे 11 लोगों में से शुक्रवार की शाम दो संविदा कर्मियों की तबीयत बिगड़ गई.इनमें से एक कर्मी, शिव कुमार राम, की हालत गंभीर होने पर उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.