महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिला कलेक्टर ऑफिस परिसर में स्थित तहसीलदार कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. कांग्रेस कार्यकर्ता तहसीलदार के दालान में बैठ गए. प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि हाल की मूसलाधार बारिश ने ग्रामीण इलाकों में किसानों की फसलें भारी संख्या में खराब कर दीं. राज्य सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा तो की, लेकिन किसानों को अब तक उसका लाभ नहीं मिला. कई किसान अब भी मुआवजे से वंचित हैं, इसी के विरोध में यह आंदोलन किया गया.