देहरादून में प्राकृतिक आपदा से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 से ज्यादा लोग लापता हैं. सौंग नदी और तमसा नदी ने रौद्र रूप धारण कर तबाही मचाई है. कई मार्ग बह गए, टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं, 400 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.