छठ के त्यौहार में कल 72 तरीके के फल चढ़ाए जाते हैं . इनमें कई ऐसे फल होते हैं जिनके नाम तो आपने भी नहीं सुने होंगे. इनमें कैसे दुर्लभ फल है जो अब विलुप्तप्राय हो रहे हैं. इन फलों के दर्शन केवल इस त्यौहार के मौके पर ही होते हैं. आज भी सोनभद्र और बिहार के जंगलों से इन फलों को लाकर बेचा जाता है . यह फल जितने दुर्लभ हैं इनके दाम भी उतने ही ज्यादा महंगे हैं. यहां तक की इन फलों को बेचने वालों का कहना है कि उनके फायदें भी बहुत हैं. औषधिय गुण से भरपूर है ये फल, इन फलों में सुथनी, मकोय, केथा शामिल है.