बिहार जहां जैव विविधता में काफी संपन्न रहा है. वहीं ,जलवायु परिवर्तन और आधुनिक युग के साथ ही यहां के कई कृषि सहित पेड़ पौधों अपने समाप्ति के कगार पर है.जिसको देखते हुए उन तमाम पेड़, कृषि से जुड़े फसल को बचाने के लिए बिहार राज्य जैव विविधता परिषद संरक्षण का काम कर रही है. सुनिए इसको लेकर BSBB के चेयरमैन भरत ज्योति ने क्या बताया..