बजट से ठीक पहले पेश होने वाला आर्थिक सर्वेक्षण यानी इकोनमिक सर्वे इस बार तीन दिन पहले ही पेश हो चुका है. ये आर्थिक सर्वेक्षण न सिर्फ बीते एक साल की अर्थव्यवस्था का लेखा-जोखा है, बल्कि ये आने वाले बजट 2026 की दिशा भी तय करता नजर आ रहा है. इकोनॉमिक सर्वे 2025-26 के मुताबिक वित्त वर्ष 2027 में भारत की GDP ग्रोथ 6.8 से 7.2 फीसदी के बीच रह सकती है. दुनिया भर में चल रहे तनाव भरे माहौल के बीच ये अनुमान इतना तो जरूर बता रहा है कि भारत आर्थिक मजबूती की तरफ ही खड़ा है.