यूपी समेत देश के कई जिलों में खरीफ सीजन में खाद की समस्या को लेकर किसानों की लंबी- लंबी कतारें देखने को मिली तो कहीं खाद के लिए किसान रोते हुए नजर आए. इतना ही नहीं कहीं तो पुलिस की लाठी खाने के बावजूद भी उन्हें खाद नहीं मिली. बारिश में भीगकर भी किसान खाद के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. वहीं, अब किसानों की इस समस्या को समझते हुए बीजेपी विधायक ने सरेआम गलती मानते हुए माफी मांगी है और कहा कि प्रशासनिक अव्यवस्था की वजह से किसानों को खाद के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा.