जून में दस्तक देने वाले मॉनसून ने शुरुआत में किसानों के चेहरों पर उम्मीद जगाई थी. खेतों में हल चले, बुआई शुरू हुई. लेकिन यह उत्साह ज्यादा देर टिक नहीं पाया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार जून में बिहार में औसत से करीब 36 परसेंट कम बारिश हुई है. यह स्थिति खरीफ फसलों की बुआई पर गंभीर असर डाल सकती है. जून में जहां सामान्य वर्षा 186 मिमी होती है, वहां इस बार महज 118 मिमी के आसपास ही बारिश दर्ज की गई.