बिहार के किशनगंज में सरकारी इंजीनियर्स ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है. आपने देखा होगा कि पुल हमेशा नदी पर बनते हैं. लेकिन किशनगंज में पुल खेत में बना दिया गया. ये पूरा मामला किशनगंज प्रखंड के टेउसा पंचायत का है, जहां धूमबस्ती और ढ़ेकसरा गांव के बीचों बीच रमजान नदी बहती है. नदी को लोग आज भी पैदल पार करते हैं और बरसात के समय दूसरे रास्ते से कई किलोमीटर घूम कर नदी पार करनी पड़ती है. इस समस्या के निदान के लिए दोनों गांव को जोड़ने के लिए, पांच साल पहले मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत, लाखों रुपए के खर्चे से पुल निर्माण कराया गया. मगर करप्शन का करिश्मा देखिए कि ये पुल नदी के ऊपर नहीं बनाकर सीधे खेत के ऊपर ही खड़ा कर दिया.