किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये की राशि भेजी गई. वहीं राज्य के किसान अब एनडीए की नई सरकार से चुनाव के दौरान किए गए वादे को पूरा करने की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि एक वर्ष में 3000 रुपये अतिरिक्त राशि भेजने की घोषणा की गई थी, इसलिए जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त जारी हो, उसी समय राज्य सरकार भी कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि योजना के तहत वादा की गई राशि किसानों के खाते में भेजे.