महाराष्ट्र में किसान कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर लंबे समय से नाराज हैं। हाल ही में इसे लेकर नांदेड़ में किसानों का गुस्सा फूटा। बच्चू कडू के आंदोलन के समर्थन में किसानों ने नांदेड़-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर महादेव पिंपलगांव फाटा के पास सड़क जाम कर दी. इस विरोध के चलते नांदेड़-नागपुर राजमार्ग करीब दो घंटे तक जाम रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. किसानों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर 2 अक्टूबर तक कर्ज माफी नहीं हुई, तो वे मंत्रालय की ओर मार्च करेंगे.