मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट टोल प्लाज़ा पर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसानों का विशाल धरना शुरू हो गया है. देर रात 4:30 बजे हनुमान चालीसा पाठ के साथ आंदोलन की शुरुआत हुई और सुबह तक धार, खंडवा, खरगोन और बड़वानी ज़िलों से हजारों किसान शांतिपूर्ण तरीके से पहुंच चुके थे. किसानों ने टोल पर ट्रैक्टर खड़े कर फोरलेन का एक हिस्सा बाधित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पहले से तैयार डायवर्जन प्लान लागू कर यातायात को संभाला.