छत्रपति संभाजीनगर के पैठण तहसील के एक छोटे से गांव, बालानगर से निकल कर एक किसान ने वो कर दिखाया, जो कई लोग सिर्फ सपना देखते हैं।कैलास रामभाऊ कुंटेवाड़… एक साधारण किसान. दरअसल कैलास ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में अपनी छठी कोशिश में 50 लाख रुपये जीतकर सबको चौंका दिया.