हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद यानी कि ICAR में एक नई बहस छिड़ गई है. विवाद इस बात को लेकर है कि बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न को कृषि फसल माना जाए या बागवानी फसल माना जाए. दरअसल हरियाणा के एक किसान ने अनुरोध किया कि बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न को कृषि फसल की बजाय बागवानी फसल के अंतर्गत लाया जाए.