केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का रोहतक का दौरा था. अमित शाह ने रोहतक के IMT में अमूल प्लांट में साबर डेरी प्लांट की एक और यूनिट का उद्घाटन किया है. रोहतक की सबसे बड़ी अमूल प्लांट में इस यूनिट देश की सबसे बड़ी दुग्ध उत्पादों में दही और छाछ का सबसे बड़ा मेकिंग प्लांट बनाया गया.