मध्य प्रदेश के रीवा में आयोजित एक किसान सम्मेलन में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रासायनिक उर्वरकों को कई बीमारियों की जड़ बताते हुए प्राकृतिक खेती को भविष्य की जरूरत करार दिया. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती न केवल किसानों की आय बढ़ाती है, बल्कि पानी की बचत करती है और समाज के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाती है.