ये आपने सुना देश के गृहमंत्री अमित शाह को। रिटायरमेंट के बाद का उनका प्लान तैयार है और इस प्लान में शामिल है नैचुरल फार्मिंग। जब पॉलिटिक्स से अमित शाह संन्यास लेंगे तो वो प्राकृतिक खेती करेंगे। उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरकों से उगाए गए गेहूं से सेहत के लिए कई समस्याएं पैदा होती हैं. प्राकृतिक खेती न केवल शरीर को रोगमुक्त रखने में मदद करती है, बल्कि कृषि उपज को भी बढ़ाती है.